सपने में आंवला देखना
नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे कि सपने में यदि कोई व्यक्ति आवेला देखता है तो उसका क्या मतलब होगा क्या प्रभाव होगा उसके आने वाले जीवन पर दो दोस्तों आंवला जैसे कि यह किस तरह का फल है जिसके अंदर विटामिन सी की प्रचुर मात्रा होती है खाने में खट्टा होता है और यह काफी गुणों से भरपूर होता है पर यदि स्वप्न में यदि की दिखाई दे तो क्या इसके स्वप्न फल इसी तरह से गुणकारी होगा या उसका कोई नकारात्मक या अशुभ प्रभाव होगा तो चलिए जानते क्या कर स्वप्न विज्ञान इस संबंध में क्या कहता है।
स्वप्न विज्ञान के अनुसार यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में आंवला देखता
दोस्तों स्वप्न विज्ञान के अनुसार यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में आंवला देखता है तो इसका मतलब शुभ तो बिल्कुल भी नहीं है पर यहां पर पूर्ण रुप से यह भी नहीं कहा जा सकता कि इसका जो फल होगा वह अशुभ ही होगा क्योंकि स्वप्न विज्ञान मानता है कि यदि कोई व्यक्ति सपने में आंवला देखना तो आने वाले समय में यदि उसकी कोई मनोकामना है या कोई इच्छा है तो वह पूरी नहीं होगी यहां पर यह बतलया गया है “सपने में आंवला देखना”कि जिस व्यक्ति ने सपने में आंवला देखा है उसकी मनोकामनाएं पूरी नहीं होगी परंतु उसका कोई अनहित होगा उसके साथ कोई अशुभ घटना होगी या उसका कोई बुरा होगा इस तरह का कोई भी संकेत नहीं मिलता है यह कुछ अच्छा नहीं होगा यह तो समझ में आता है परंतु कुछ बुरा होगा ऐसा निश्चित नहीं है।
सपने में आंवला खाते हुए देखना
तू तो यहां पर एक विशेष स्थिति भी है जहां पर आप सपने में किसी को आंवला खाते हुए देखते हैं केवल देखने में जो प्रभाव होगा उसकी तो हमने बात कर ली लेकिन यदि बात करें सपने में आंवला खाते हुए देखना तो फिर इसका प्रभाव सकारात्मक हो जाता है यहां पर एकदम स्थितियां उलट हो जाती हैं जहां पर यह संकेत होता है कि आने वाले समय में संबंधित व्यक्ति की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएंगी इस तरह यहां पर सपने में आंवला खाते हुए देखना एक अच्छा स्वप्न माना गया है
दोस्तों हमने आंवला के संबंध में स्वप्न और उनके अलग-अलग सिद्धियों के ऊपर बात की है जहां पर कुछ प्रभाव कम शुभ और अधिक शुभ से संबंधित थी पर प्रभाव सकारात्मक ही था।
अंतिम बात
तो दोस्तों जो जानकारी मैंने आपको दी है वह आपको पसंद आई होगी इस तरह की और जानकारियों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर आते रहिए और हमारे आर्टिकल्स को पढ़ते चाहिए यदि आप Facebook पर है तो हमारे फेसबुक पेज को जरूर लाइक करिए क्योंकि यहां अपलोड होने वाले हर आर्टिकल्स को हम वहां पर लिंक के साथ अपलोड करते हैं साथ ही दिया वीडियो देखना पसंद करते हैं तो हमारी वेबसाइट के यूट्यूब चैनल को भी जरुरत subscribe कर लीजिए ताकि आप वीडियो देखकर अपना नॉलेज बढ़ा सकें।
धन्यवाद